पटना, 9 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित होने वाले सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान सारण की प्रगति सिंह को सौंपी गई है जबकि उपकप्तान पूर्वी चंपारण की प्रीति कुमारी होंगी। टीम लिस्ट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने वेबसाइट पर डाली है।
टीम प्रकार है
प्रीति कुमारी (उपकप्तान, पूर्वी चंपारण)
अपूर्वा कुमारी (पूर्णिया)
याशिता सिंह (पटना)
प्रगति सिंह (सारण)
निक्की कुमारी (गोपालगंज)
हर्षिता भारद्वाज (बेगूसराय)
विशालाक्षी (खगड़िया)
कोमल कुमारी (विकेटकीपर, जहानाबाद)
निक्की कुमारी (विकेटकीपर, वैशाली)
रचना सिंह (सारण)
अंशु अपूर्वा (पूर्वी चंपारण)
प्रीति प्रिया (पटना)
तेजस्वी सिन्हा (पटना)
आर्या सेठ (सीवान)
इशिका रंजन (मुजफ्फरपुर)
गुड़िया कुमारी (समस्तीपुर)
रचना कुमारी (पूर्वी चंपारण)
डॉकी कुमारी (पटना)
निकित्या कुमारी (प्रो)
अंजलि सिंह (शिवहर)
ज्योति कुमारी (जमुई)
सुरक्षित
रिषिका किंजल (पटना)
शोभना साकेत (नालंदा)
शिल्पी (गया)
दिव्या भारती (मधुबनी)
भाव्या (बेगूसराय)
सपोर्ट स्टॉफ
कोच-शुभलक्ष्मी
सहायक कोच-जीशान बिन वासी
एस एंड सी कोच-अर्चना
फीजियो : अंजलि बघेल
मैनेजर-पंकजा कुमारी।
सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी
बिहार की टीम सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी में ग्रुप ई में खेलेगी। ग्रुप ई में बिहार के साथ पंजाब, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम और मेघालय की टीम है। इसके मुकाबले तिरुअनंतपुरम में खेले जायेंगे।
18 अक्टूबर : बिहार बनाम मेघालय
20 अक्टूबर : बिहार बनाम राजस्थान
22 अक्टूबर : बिहार बनाम असम
24 अक्टूबर : बिहार बनाम दिल्ली
26 अक्टूबर : बिहार बनाम मध्यप्रदेश
28 अक्टूबर : बिहार बनाम पंजाब