Home बिहारक्रिकेट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिवस पर बिहार विकास कप का आयोजन 1 मार्च को

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिवस पर बिहार विकास कप का आयोजन 1 मार्च को

by Khel Dhaba
0 comment

पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में एकदिवसीय सांकेतिक क्रिकेट मैच “बिहार विकास कप -2023” का आयोजन जदयू कला, संस्कृति एवं खेलकूद प्रकोष्ठ के बैनर तले होगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

इसकी जानकारी देते हुए प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सह आयोजन अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया कि विगत 6 वर्षों से मैं क्रिकेट मैच का आयोजन कर पार्टी के सर्वमान्य नेता, नवनिर्मित आधुनिक बिहार के निर्माता व अति लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिवस को खिलाड़ियों के साथ बिहार विकास कप का आयोजन कर मनाते आ रहा हूं और इस वर्ष भी राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में 1 मार्च 2023 को बिहार के उदयीमान नन्हे खिलाड़ियों व पूर्व खिलाड़ियों का कल अलग-अलग दो मैच 25- 25 ओवरों का खेला जाएगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg

जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है और मैच रेफरी के रूप में बिहार के जाने-माने वरीय पूर्व क्रिकेटर सौरव चक्रवर्ती को नियुक्त किया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

पहला मैच सीनियर पूर्व क्रिकेटरों का प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगी जबकि दूसरा मैच जूनियर खिलाड़ियों का दोपहर 12:30 से प्रारंभ होगी। मैच प्रारंभ होने के निर्धारित समय से आधा घंटा पहले सभी खिलाड़ियों को रिपोर्ट करना अनिवार्य है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights