पटना, 5 जुलाई। बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में जमुई जिला फुटबॉल संघ की मेजबानी में आगामी 8 जुलाई से होने वाले जेएम फाइनेंसियल फाउंडेशन अंडर-17 स्टेट चैंपियनशिप के कार्यक्रम घोषित कर दिये गए हैं।
मुकाबला नॉकआउट होगा और कुल 16 टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
मैच जमुई के सिंकदरा और लाचौर में खेला जायेगा। प्रतिदिन 4 मैच खेले जायेंगे।
कार्यक्रम इस प्रकार है-
ग्रुप ए : जमुई, सारण, कैमूर, बेगूसराय, समस्तीपुर, बांका, पूर्वी चंपारण, मुंगेर।
ग्रुप बी : बक्सर, पटना, मुजफ्फरपुर, रोहतास, बीएसएसए, पूर्णिया, गया, पश्चिमी चंपारण।
8 जुलाई
कैमूर बनाम बेगूसराय (सुबह, लाचौर)
जमुई बनाम सारण (शाम, लाचौर)
बक्सर बनाम पटना (सुबह, सिकंदरा)
मुजफ्फरपुर बनाम रोहतास (शाम, सिकंदरा)
9 जुलाई
समस्तीपुर बनाम बांका (सुबह, लाचौर)
पूर्वी चंपारण बनाम मुंगेर (शाम, लाचौर)
बीएसएसए बनाम पूर्णिया (सुबह, सिंकदरा)
पश्चिम चंपारण बनाम गया (शाम, सिंकदरा)
10 जुलाई
सभी क्वार्टरफाइनल मुकाबला
11 जुलाई
दोनों सेमीफाइनल (लाचौर)
13 जुलाई
फाइनल (लाचौर)