12
पटना। आगामी 29 से 31 अक्टूबर तक बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित होने वाली अंडर23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम का सेलेक्शन ट्रायल 26 सितंबर को स्थानीय पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में किया जायेगा। यह जानकारी बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली ने दी। उन्होंने कहा कि एच्छुक खिलाड़ी विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9693977050 पर संपर्क कर सकते हैं।