31.2 C
Patna
Sunday, September 8, 2024

खेलो इंडिया नेशनल सबजूनियर व जूनियर Women’s Kho-Kho League की मेजबानी बिहार को

पटना, 17 जुलाई। खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक बार फिर खेलो इंडिया नेशनल वीमेंस खो-खो लीग (सबजूनियर व जूनियर) की मेजबानी बिहार को सौंपी है।

खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव एमएस त्यागी द्वारा भेजे गए पत्र के आलोक में यह जानकारी देते हुए खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू ने कहा कि पिछले सत्र में ईस्ट जोन खेलो इंडिया वीमेंस खो-खो लीग के सफल आयोजन खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा कराया गया था। इसी के मद्देनजर एक बार फिर से खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बिहार पर भरोसा जताया है और नये आयोजन की जिम्मेवारी सौंपी है।

इसे भी पढ़ें : खेल मंत्री के वादे ताक पर, खेल प्राधिकरण ने Sports Calendar में किया राज्य संघों को इग्नोर

उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया नेशनल वीमेंस खो-खो लीग (सबजूनियर व जूनियर)  का आयोजन दिसंबर के तीसरे सप्ताह में कराया जायेगा। इस प्रतियोगिता में 12 राज्यों की कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम 18 सदस्यीय होगी जिसमें 15 खिलाड़ी होंगे। एक महिला कोच, एक सहायक  कोच और एक स्पोट्र्स स्टॉफ होंगे। मेजबान राज्य को खिलाड़ियों के खाने, रहने और लोकल ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भाग लेने वाली टीमों के लिए करनी होगी।

इसे भी पढ़ें : यह है बिहार का सरकारी Sports Calendar जानें कहां होगी आपकी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता

नीरज कुमार पप्पू ने बताया कि इस लीग को लेकर जल्द ही आयोजन समिति गठन कर वेन्यू और तिथि का फैसला किया जायेगा और उसके बाद तुरंत तैयारी शुरू की जायेगी। 

इसे भी पढ़ें : Paris Olympics में भारत के 117 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, सबसे ज्यादा एथलेटिक्स में

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights