पटना। विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार टीम की हार का क्रम जारी रहा। सोमवार को खेले गए मैच में केरल ने बिहार को नौ विकेट से हराया। केरल की ओर से रोहन एस कुनुमल ने 107 रन की नाबाद पारी खेली।
बिहार ने पहले खेलते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 201 रन बनाये। जवाब में केरल ने 24.4 ओवर में 1 विकेट पर 205 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
इस मैच में कुल 4 बदलाव किये। इंजुरी के कारण पिछले मैच के शतकवीर विपिन सौरभ नहीं खेल पाये। उनकी जगह विकास रंजन को एकादश में जगह दी गई। इसके अलावा राजेश सिंह, गौरव जोशी, हिमांशु सिंह को बिहार एकादश में जगह मिली। शिवम एस कुमार को आराम दिया गया।
बेंगलुरु के अल्लुर क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे इस मुकाबले में टॉस बिहार ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सकीबुल गनी के 68 रन की मदद से बिहार ने 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 201 रन बनाये। बिहार की ओर से गौरव जोशी ने 30 और शिशिर साकेत ने 34 रन की पारी खेली। केरल की ओर सिजोमन जोसेफ ने 49 रन देकर चार और अखिल सकारिया ने 37 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में केरल ने रोहन एस कुन्नुमल के नाबाद शतक की मदद से 24.4 ओवर में 1 विकेट पर 205 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। रोहन एस कुन्नुमल ने 75 गेंदों में 12 चौका व 4 छक्का की मदद से 107 और राहुल पी ने 63 गेंद में 9 चौका व 3 छक्का की मदद से 83 रन बनाये। बिहार की ओर से एकमात्र विकेट सचिन कुमार सिंह ने 20 रन खर्च कर चटकाये।
बिहार का अगला मैच अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 23 नवंबर को खेला जायेगा।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार : 49.3 ओवर में 201 रन पर ऑल आउट सकीबुल गनी 68 रन, गौरव जोशी 30 रन, शिशि साकेत 34 रन, सचिन कुमार सिंह 8 रन, विकास रंजन 7 रन, राघवेंद्र प्रताप 18 रन, हर्ष विक्रम सिंह 3 रन, आशुतोष अमन नाबाद 17 रन, हिमांशु सिंह 4 रन, मलय राज 1 रन, केरल गेंदबाजी : अखिल सकारिया 3/37, सिजोमन जोसेफ 4/49
केरल : 24.4 ओवर में 1 विकेट पर 205 रन, राहुल पी 83 रन, रोहन एस कुन्नुमल नाबाद 107 रन, विनूप एस मनोहरण नाबाद 5 रन बिहार गेंदबाजी : सचिन कुमार सिंह 1/20