- पश्चिम बंगाल दोनों वर्गों में चैंपियन
मेजबान बिहार सबजूनियर वर्ग में उपविजेता
जूनियर वर्ग में बिहार व असम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर
झारखंड की टीम जूनियर वर्ग में उपविजेता
सबजूनियर वर्ग में झारखंड की टीम तृतीय स्थान पर
पूर्व व नार्थ-पूर्व सबजूनियर व जूनियर राष्ट्रीय वीमेंस खो-खो लीग का शानदार समापन
लखीसराय, 21 मार्च। भारतीय खो-खो संघ के बैनर तले खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार की मेजबानी में केंद्रीय खेल मंत्रालय व भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से स्थानीय स्काई विजन पब्लिक स्कूल में चल रही खेलो इंडिया पूर्व व नार्थ-पूर्व सबजूनियर व जूनियर राष्ट्रीय वीमेंस खो-खो लीग के दोनों वर्गों का खिताब पश्चिम बंगाल ने जीता। पश्चिम बंगाल ने दोनों ग्रुपों में अपने सभी मैच जीते।
मेजबान बिहार की टीम सबजूनियर वर्ग में उपविजेता रही जबकि जूनियर वर्ग में मेजबान टीम बिहार असम के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। यह पहला मौका है जब किसी राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में बिहार टीम को पदक प्राप्त हुआ है।
झारखंड की टीम सबजूनियर वर्ग में तीसरे स्थान पर जबकि जूनियर वर्ग में वह उपिवजेता बनी।
सबजूनियर वर्ग में बेस्ट अटैकर पश्चिम बंगाल की दिशा रहीं जबकि बिहार की पुष्पा बेस्ट डिफेंडर बनी।
जूनियर वर्ग में बेस्ट अटैकर का अवार्ड असम की रिंपी हीरा और पश्चिम बंगाल की रिया को बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार मिला।
सब जूनियर वर्ग में पश्चिम बंगाल की ओर से रिया, पूजा, लिपिका, बिहार की ओर से रौशनी, पुष्पा, कृष्णा प्रिया, मुस्कान जबकि तृतीय स्थान पर रही झारखंड की ओर से निशू, पूजा, सनिबा और नीतू ने बढ़िया खेल दिखाया।

पश्चिम बंगाल टीम
जूनियर वर्ग में बंगाल की ओर से शकीना, दिशा, बापी, ललिता, झारखंड की ओर से ललिता, सीफा, मोनिका, शीतल ने अपने खेल से सबको खुश किया। संयुक्त रूप से तृतीय स्थान रही मेजबान बिहार और असम के खिलाड़ियों ने बढ़िया खेल दिखाया। बिहार की ओर से ललिता, आशा, कविता और शैली जबकि असम की ओर से रिंपी, रेशमी, रुमा और प्रिया ने बढ़िया खेल दिखाया।
खिलाड़ियों को खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू, विद्यालय सचिव श्रीमती सबिता शर्मा, विद्यालय निदेशक बबलू शर्मा, स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार, मानवाधिकार सुरक्षा भारत के कार्यकारी अध्यक्ष (बिहार) गणेश कुमार, मानवाधिकार सुरक्षा भारत के सचिव (बिहार) अमरजीत देवगन, समाजसेवी राममूर्ति भारद्वाज, खो-खो एसोसिएशन ऑफ लखीसराय के सचिव अमित कुमार, खो-खो एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सचिव संतोष कुमार, क्रीड़ा भारती के विनोद, मंतोष और नवीन ने पुरस्कृत व सम्मानित किया।
सबों का धन्यवाद व्यक्त खो-खो एसोसिएशन ऑफ लखीसराय के सचिव अमित कुमार ने किया। मंच संचालन मनोज मेहता ने किया।

बिहार की खो-खो प्लेयर पुष्पा
इस मौके पर कौशल कुमार, नियाज, हरिमोहन, मानस, मनीष, राहुल, नीरज कुमार सिंह, केवाईपी डायरेक्टर चंद्रप्रकाश, सोनी, नीरज कुमार सिंह, यदुवंशी कुमार, धीरज कुमार, हरिशंकर, अनुराग कुमार सिंह समेत स्कूल के शिक्षक गण व खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के पदाधिकारीगण समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
इस मौके पर नेशनल खो-खो प्लेयर अश्विनी रंजन का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गईं।
तीसरे दिन के मैचों का परिणाम
जूनियर वर्ग : बंगाल ने असम को 9-5, झारखंड ने बिहार को 6-4, झारखंड ने असम को 6-4, बंगाल ने झारखंड को 9-5, बंगाल ने बिहार को 9-3 से हराया। बिहार बनाम असम मैच 6-6 से ड्रॉ।
सबजूनियर वर्ग : बंगाल ने झारखंड को 7-2 से पराजित किया।