पटना। केरल में आयोजित होने वाली 83वीं जूनियर एंड यूथ टेबुल टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी बिहार टेबुल टेनिस संघ के सचिव मुकेश कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है। टीम इस प्रकार है। जूनियर बालक : कुमार हर्षित, श्रेयान चटर्जी, श्वेत राज,सागर दास, चित्रायू चैतन्य यूथ बालक : कुमार हर्षित, अंकित कुमार, साइकत दास, विशाल राज, सूरज कुमार, अरिंदम कुमार कोच-राहुल दास, मैनेजर-चुलबुल दास।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।