पटना। राष्ट्रीय सीनियर टेबुल टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार संभावित टीम का ट्रेनिंग दस जनवरी से 25 जनवरी तक राजधानी के यंग मेंस इंस्टीच्यूट में लगाया जायेगा। यह जानकारी बिहार टेबुल टेनिस एसोसिएशन के सचिव मुकेश राय ने दी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को संजय कुमार (महालेखाकार कार्यालय), राहुल दास (आयकर विभाग) और श्रीमती चुलबुल दास (आयकर विभाग) देंगी। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग कैंप के बिहार टेबुल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजय सिंह द्वारा किट प्रदान कर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की जायेगी।
गौरतलब है कि 81वीं सीनियर नेशनल व अंतर राज्य टेबुल टेनिस चैंपियनशिप हैदराबाद में 27 जनवरी से दो फरवरी तक आयोजित की जायेगी।
ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-
पुरुष वर्ग : पीयूष डी गांधी (पटना समाहरणालय), किशन राज (महालेखाकार कार्यालय), योगेश माथुरी, लेख राज, अमित कुमार, सोमनाथ राय (पटना सचिवालय), आदित्य अरमान व नावेद हसन।
महिला वर्ग : रियांशी गुप्ता, सुपर्णा जोशी (पटना समाहरणालय), फाल्गुनी मुखर्जी, साइका परवीन (पटना सचिवालय)