पटना, 24 सितंबर। रोहतक ( हरियाणा ) में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाली 43वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक एवं बालिका ) में भाग लेने वाली बिहार सब जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम की घोषणा कर दी गयी है।
टीम की घोषणा करते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीम को बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष -सह- बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.नवल किशोर यादव, उपाध्यक्ष -सह- भाजपा प्रवक्ता प्रो.सुहेली मेहता,किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार,बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के निदेशक पवन कुमार केजरीवाल,संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,राकेश रंजन,बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता,पटना जिला संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। बिहार टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु आज सम्पूर्ण क्रान्ति एक्सप्रेस से रवाना हो गयी।
बिहार टीम के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची
बालक वर्ग – सौरव कुमार (कप्तान), गौरव कुमार, सूरज कुमार (किलकारी,पटना), अंशु कुमार, अंकित कुमार, ललन कुमार (किलकारी, बेगूसराय), पवन कुमार (सिवान), गुड्डू कुमार (बाढ़), रितुराज कुमार (पटना), अभिराज कुमार (वैशाली)।
प्रशिक्षक – विकास कुमार (बेगूसराय), प्रबंधक – बादल कुमार (मुजफ्फरपुर)।
बालिका वर्ग – काजल कुमारी (कप्तान), अंशु कुमारी, शिबू कुमारी (सिवान), मुस्कान कुमारी, हर्षिता कुमारी, दिव्या कुमारी (किलकारी,पटना), शबनम कुमारी (पूर्वी चम्पारण), रिया कुमारी (बाढ़), माही कुमारी,आरुषी कुमारी (किलकारी,बेगूसराय)।
प्रशिक्षक – दीपक प्रकाश रंजन (मधेपुरा), प्रबंधक – आरती कुमारी (पूर्वी चम्पारण)
तकनीकी पदाधिकारी – दीपक सिंह कश्यप (पूर्वी चम्पारण), नेहा रानी (सुपौल), सतीश कुमार (बाढ़), शिव नारायण पाल (भोजपुर), संतोष कुमार शर्मा (मधुबनी)।