भागलपुर। बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ भागलपुर के द्वारा संत जोसेफ स्कूल, नाथनगर, भागलपुर में आयोजित 9वीं बिहार राज्य यूथ बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता का खिताब रोहतास ने जीता जबकि उपविजेता पटना की टीम रही।
फाइनल मैच रोहतास ने पटना के टीम को संधर्षपूर्ण मुकाबले में 53-45 अंकों से हराकर प्रथम बार विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। फाइनल मैच का फैसला टाई होने उपरांत अत्यधिक समय में मैच को खेल कर किया गया। रोहतास की ओर से सर्वाधिक 17 अंक कुणाल ने एवं पटना के शौर्या ने 15 अंक अर्जित किये।
सेमीफाइनल एवं तीसरे स्थान के लिये भी मैच खेला गया। प्रथम सेमीफाइनल में पटना ने गया को 32-29 अंको से हराकर फाइनल में पटना ने जगह बनाया। पटना की ओर से समर प्रताप ने सर्वाधिक 17 अंक एवं गया की ओर से अभिषेक शर्मा ने 16 अंक अर्जित किया।
दूसरे सेमीफाइनल में रोहतास ने सारण को 43-30 अंकों से पराजित कर फाइनल में जगह बनाया जिसमें सर्वाधिक रोहतास की ओर से कुणाल ने 13 एवं सारण के आर्यन राज ने 10 अंक बनाये।
तीसरे स्थान के लिये खेले गये मैच में गया ने सारण को 28-24 अंको से रोचक मुकाबले में हराकर गया की टीम तृतीय स्थान सुरक्षित करने में कामयाब रही।
गया की ओर से सर्वाधिक 8 अंक हर्ष ने तथा सारण के आर्यन ने 11 अंक अर्जित किये।
खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि संत जोसेफ स्कूल, नाथनगर, भागलपुर के प्राचार्य फादर अमन राज एवं सह प्राचार्या फादर जस्टीन ने सबों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग के लिये आये राष्ट्रीय स्तर के टेक्निकल पदाधिकारियों एवं चयन समिति के सदस्यों गोपाल सिंह राणा, नीरज कुमार, अभिजीत यादव, शरवर अली, त्रिलोकी पाठक, दीपक कुमार, शशी कुमार, अमरदीप कुमार, सोनु कुमार, अभिषेक कुमार को भी आयोजन सचिव सह भागलपुर बास्केटबॉल सचिव मुकेश कुमार ने सबों को सम्मानित किया।