पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली सीनियर वीमेंस टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान अपूर्वा कुमारी को सौंपी गई है जबकि अंशु अपूर्वा टीम की उपकप्तान होंगी। टीम में अंडर-19 में शतक जड़ने वाली याशिता सिंह को भी जगह दी गई है। टीम की घोषणा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर की है।
टीम इस प्रकार है
अपूर्वा कुमारी (कप्तान)
अंशु अपूर्वा (उपकप्तान)
याशिता सिंह
कोमल कुमारी (विकेटकीपर)
निक्की (विकेटकीपर)
प्रीति कुमारी
रचना कुमारी (पूर्वी चंपारण)
प्रगति सिंह
प्रीति प्रिया
रचना कुमारी (पूर्वी चंपारण)
निवेदिता भारती
प्रीति कुमारी (बक्सर)
सोनाली प्रिया
तेजस्वी
ज्योति कुमारी (जमुई)
रिजर्व प्लेयर
विशालाक्षी
रचना सिंह
दीपा कुमारी
सोनी कुमारी (वैशाली)
शोभना साकेत
डॉली कुमारी (पटना)
रिशिका किंजल
सपोर्टिंग स्टॉफ
कोच-नीतू सिंह
सहायक कोच-आलोक कुमार
फीजियो : डॉ माधुरी कुमारी
ट्रेनर-प्रियंका कुमारी
मैनेजर-श्वेता सिंह।
बिहार के मैचों के कार्यक्रम
सीनियर वीमेंस टी20 लीग
आयोजन स्थल : गुवाहाटी
11 अक्टूबर : बिहार बनाम मध्यप्रदेश
12 अक्टूबर : बिहार बनाम रेलवे
14 अक्टूबर : बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश
16 अक्टूबर : बिहार बनाम तमिलनाडु
18 अक्टूबर : बिहार बनाम जे एंड के
20 अक्टूबर : बिहार बनाम गोवा
22 अक्टूबर : बिहार बनाम गुजरात