पटना। बड़ोदरा (गुजरात) में आगामी 26 से 28 दिसंबर तक आयोजित होने वाली तीसरी सीनियर नेशनल पिट्टू चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा आशुतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में कर दी गई है। समाजसेवी राकेश रौशन (बब्लू) ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। इस मौके पर बिहार पिट्टू संघ के अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश और सचिव कार्तिक कुमार मेहता समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
टीम इस प्रकार है
आशुतोष कुमार तिवारी (रोहतास), कर्मवीर कुमार (सारण), अंकित दूबे (रोहतास), मो आरिफ (पटना), वैभव कुमार (पटना), सुमित कुमार (वैशाली), निखिल कुमार सिंह (वैशाली), अंकित राज (वैशाली), सत्यम कुमार सिंह (वैशाली), राहुल कुमार (पटना), विष्णु कांत (पटना), आयुष कुमार (पटना), प्रीतम कुमार तिवारी (रोहतास), युवराज कुमार (पटना)। कोच-कार्तिक मेहता, मैनेजर-आरिब सिद्दिकी।