मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), 7 दिसंबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के तत्वावधान में आयोजित होने वाली बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग 2025-26 में भाग लेने वाली टीमों की गठन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टीमों का गठन सेलेक्शन ट्रायल के जरिए किया जा रहा है। रविवार को सेलेक्शन ट्रायल का शुभारंभ मोतिहारी के गांधी मैदान के ग्राउंड-3 पर हो गया। पहले दिन ग्रामीण क्षेत्र के कुल 155 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ग्रामीण क्रिकेट प्रतिभाओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रायल प्रक्रिया 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलेगी।
ट्रायल का आयोजन और चयन समिति
ट्रायल की प्रक्रिया आईसीडीसीए चयन समिति के सदस्यों वरिष्ठ खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना, प्रीतेश रंजन और हरप्रीत सिंह सलूजा की देख-रेख में संचालित की जा रही है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने ज्ञानेश्वर गौतम को इस लीग का गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर नियुक्त किया है। उनके नेतृत्व में बिहार के प्रत्येक जिले में ट्रायल आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : एशेज टेस्ट सीरीज : माइकल नीसर का कमाल, ऑस्ट्रेलिया जीता
लीग का उद्देश्य और प्रतिभाओं को मंच
मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि इस लीग का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना और उन्हें उचित मंच प्रदान करना है। प्रत्येक जिले में ट्रायल के माध्यम से 16 टीमों का निर्माण किया जाएगा जो नॉक-आउट राउंड में आपस में मुकाबला करेंगी। ट्रायल और मैचों के प्रदर्शन के आधार पर जिला और जोन स्तर की टीमों का चयन किया जाएगा।
प्रतिभा और चुनौतियाँ
ट्रायल के दौरान कई ऐसे खिलाड़ी सामने आए जिनके पास क्रिकेट जूते तक नहीं थे, लेकिन उनकी प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई थी। यह साबित करता है कि बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग अपने उद्देश्य में सफल होती दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें : एशेज टेस्ट सीरीज : माइकल नीसर का कमाल, ऑस्ट्रेलिया जीता
आगे की योजना
इस लीग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को बीसीए द्वारा मूलभूत सुविधाएँ, कोचिंग और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियर बनाने वाले खिलाड़ियों को भी बीसीए हर संभव मदद उपलब्ध कराएगा।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर पूर्व एमएलसी और वरिष्ठ खिलाड़ी सतीश कुमार, गुलाब खान, एजाज अंसारी, अभिषेक कुमार छोटू, इब्राहीम लोधी, विकास कुमार समेत सैकड़ों खिलाड़ी और खेल प्रेमियों ने भाग लिया।