पटना। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पटना में हॉकी बिहार के तत्वावधान में 26 से 29 अगस्त तक प्रथम मेजर ध्यानचंद क्लब हॉकी प्रतियोगिता संपन्न हो गई। इस प्रतियोगिता का खिताब बिहार रेजमेंट सेंटर ने जीता। फाइनल में बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी को पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच बिहार रेजिमेंट सेंटर के खिलाड़ी गुलशन कुमार को दिया गया। इस प्रतियोगिता के प्लेयर्स ऑफ द टूर्नामेंट बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी के खिलाड़ी पिंकल बरला को दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यपक बी.विनोद ने समानित किया।
इस प्रतियोगिता के विजेता ट्रॉफी दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक बी .विनोद ने देकर समानित किया और उपविजेता टीम को रिटायर आई ए एस प्रदीप कुमार ने देकर समानित किया।
आज इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदक विजेता चंदन कुमार, दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक बी.विनोद ओर रिटायर आई ए एस प्रदीप, बिहार ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष विपिन सिंह, सहायक निदेशक युवा बिहार राज्य आलोक कुमार सिंह उपस्थित थे।
आज के मैच में निर्णायक की भूमिका में राष्ट्रीय अंपायर भीम कुमार, संजय तिवारी, मिनी कुमारी, प्रीति कुमारी ,पीटर पॉल लाकरा, संजय तिवारी उपस्थित थे। आज के मैच में दर्शक दीर्घा में सिख रेजिमेंट सेन्टर के खिलाड़ी ओर आर्मी बॉयज के खिलाड़ियों ने आनंद लिया। इस बात की जानकारी हॉकी बिहार के संयोजक मुनिन्द्रा ने दी।