पटना, 20 जनवरी। भुवनेश्वर (ओडि़शा) के कलिंगा स्टेडियम में मंगलवार यानी 20 जनवरी से शुरू राष्ट्रीय सबजूनियर बालक रग्बी प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को क्वार्टरफाइनल में पहुंचा दिया। क्वार्टरफाइनल में उसका मुकाबला उत्तराखंड से होगा।
लीग चरण में बिहार का पहला मुकाबला चंडीगढ़ से हुआ, जिसमें बिहार ने 61–0 से जीत दर्ज की। इस मैच में गगन ने 17, विवेक ने 17, साइमंस ने 10, शिवम ने 7, अंशु ने 5 और गुलशन ने 5 अंक बनाए।
दूसरे लीग मैच में बिहार ने असम को 51–0 से हराया। इस मुकाबले में गगन ने 14, विवेक ने 5, साइमंस ने 5, गुलशन ने 12, अंशु ने 5, कल्लू ने 7 और प्रिंस ने 7 अंक अर्जित किए। इन जीतों के साथ बिहार टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार ने कर्नाटक को 53–0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में गगन ने 14, कल्लू ने 12, विवेक ने 10, साइमंस ने 5, प्रिंस ने 5 और सुमित ने 7 अंक बनाए।
अब बिहार टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला उत्तराखंड से खेला जाएगा।
इस उपलब्धि पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री सह संरक्षक रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार श्रवण कुमार, रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष सह विधान पार्षद संजय प्रकाश मयूख, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रन शंकरण, बिहार राज्य पथ विकास निगम के महानिदेशक शीर्षस्त कपिल अशोक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी तथा रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने टीम को बधाई दी।