पटना। बीसीसीआई द्वारा आगामी वर्ष 13 जनवरी 2022 से आयोजित होने वाली रणजी ट्रॉफी मैच में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम चयन को लेकर ओपन सेलेक्शन ट्रायल बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा संपन्न कर ली गई है।


इस ट्रायल के प्रभारी बीसीए के जीएम लॉजिस्टिक धर्मवीर पटवर्धन ने बताया कि 22 दिसंबर को वैशाली, सारण, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, समस्तीपुर, अरवल, जहानाबाद, गया, सीवान, खगड़िया, पूर्वी-चंपारण और लखीसराय के खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया था।
जबकि आज 23 दिसंबर को अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, रोहतास, जमुई, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर और शिवहर जिले से संबंधित खिलाड़ी ट्रायल में हिस्सा लिए थे।
वहीं आज ट्रायल के अंतिम दिन 24 दिसंबर को पूर्णिया, औरंगाबाद, भोजपुर, पटना, बांका, कैमूर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले से संबंधित लगभग 79 खिलाड़ियों ने ट्रायल ने भाग लिया।


बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल में जानकारी देते हुए यह बताया कि बिहार टीम रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में शामिल है। जिसके साथ चंडीगढ़, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश राज्य की टीमें आपस में चेन्नई के खेल मैदान में भिड़ेगी। बिहार की टीम बीसीसीआई द्वारा कोविड-19 के वेरिएंट्स ओमी- क्रोन को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए।
बिहार अपना पहला मुकाबला 13 जनवरी 2022 को मणिपुर के साथ चेन्नई में खेलने उतरेगी। बिहार का दूसरा मुकाबला 20 जनवरी 2022 को मेघालय के साथ, तीसरा मुकाबला 27 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश के साथ, चौथा मुकाबला 3 फरवरी को सिक्किम के साथ खेलेगी। जबकि 10 फरवरी 2022 को चंडीगढ़ के साथ बिहार प्लेट ग्रुप में अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी।