पटना। गुंटूर (आंध्रप्रदेश) में चल रहे महिलाओं की टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बारिश के कारण मध्य प्रदेश के साथ होने वाला मैच 6-6 ओवर का खेला गया. टॉस बिहार ने जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय किया. छह ओवर में बिहार की टीम ने चार विकेट पर 31 रन बनाये। बिहार की ओर से निशत 16, ब्यूटी ने 2 रन बनाये। अपूर्वा तथा सना सैफ बिना खाता खोले हीं आउट हो गयी। रचना 9 रन (नॉट आउट) का योगदान दिया। मध्य प्रदेश की ओर से प्रियंका ने दो और भारती ने एक विकेट प्राप्त किये, जबकि एक खिलाडी को रन आउट का शिकार होना पड़ा।
जवाब में उतरी मध्यप्रदेश की टीम पूजा 30 रन और निकिता एक रन (दोनों नॉट आउट) की बदौलत तीन ओवर में हीं मैच को नौ विकेट से अपने नाम कर लिया। मध्य प्रदेश की ओर से एक खिलाडी बबीता एक रन बनाकर आउट हुई, जिसे बिहार की पूजा ने आउट किया। बिहार का अगला मैच 20 अक्टूबर को असाम के विरूद्ध है।