मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ (उत्पल रंजन गुट) के तत्वावधान में चल रहे सी डिवीजन लीग में गुरूवार को खेले गये मैच में खुदीराम बोस क्लब ने पिकू क्लब को दो विकेट से हराकर अभियान की शुरुआत की। वहीं जिला स्कूल मैदान में आई एकेडमी को एस ग्लोबल के खिलाफ वाक ओवर मिला।
तिरहूत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के खेल मैदान मे सी डिवीजन के मैच में खुदीराम बोस क्रिकेट, बरुआरी ने पिक्कू क्रिकेट अकादमी जूनियर को दो विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पिक्कू किकेट एकेडमी की टीम 25.1ओवर में 86 रन बना कर आउट हो गई। पिक्कू क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अभय ने सर्वाधिक 19 रन की पारी खेली। खुदीराम बोस से गेंदबाजी करते हुए अनुपम ने तीन विकेट, अमृत और प्रियांशु ने दो-दो विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए खुदीराम बोस क्रिकेट अकादमी ने 8 विकेट के नुकसान पर 24.1 ओवर में 87 रन बनाकर मैच जीता। खुदीराम बोस की तरफ से प्रियांशु ने 29 रन, अमन ने 20 रन बनाये। पिक्कू क्रिकेट एकेडमी जूनियर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आशुतोष ने चार विकेट एवं अमृत ने दो और इशांत ने एक विकेट लिये। प्रियांशु को मैन ऑफ दि मैच दिया गया। मैच के अंपायर मनोज कुमार एवं उदय चंद्रा थे।