रांची, 18 फरवरी। रांची में चल रही 67वीं नेशनल स्कूली अंडर-14 फुटबॉल चैंपियनशिप के मुकाबले गुरुवार को शुरू हो गए। बालक वर्ग में झारखंड ने बिहार को 6-0 से हरया जबकि बालिका वर्ग में दिल्ली से बिहार को हार का सामना करना पड़ा।
झारखंड बनाम चंडीगढ़ के मैच में झारखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 गोल किये और जीत 11-0 से अपने नाम कर ली।
कर्नाटक बनाम IPSC बालिका फुटबॉल में कर्नाटक ने IPSC को 7-1 से दी शिकस्त।
U-14 बालिका फुटबॉल के मणिपुर और पश्चिम बंगाल के बीच खेले गए मुकाबले में मणिपुर ने 4-1 से जीता मैच।
मणिपुर बनाम कर्नाटक बालक वर्ग फुटबॉल मुकाबले में मणिपुर ने 4-0 से जीत अपने नाम की।
उत्तराखंड बनाम केंद्रीय विद्यालय के मैच में उत्तराखंड की टीम ने केंद्रीय विद्यालय की टीम को 4-0 से शिकस्त दी।
झारखंड बिहार के बीच खेले गए U-14 बालक वर्ग फुटबॉल में झारखंड को बिहार ने 6 गोल से हराया।
मध्यप्रदेश बनाम तेलंगना के बीच खेले गए मुकाबले में मध्यप्रदेश ने तेलंगना की टीम को 3-0 से शिकस्त दी।
ISBM और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले गए मैच में ISBM की टीम ने 1-0 से जीत अपने नाम की।
चंडीगढ़ बनाम CISCE के बीच हुए मैच में दोनों टीम द्वारा 3-3 गोल किया गया। मैच टाई हो गया।
U-14 बालिका वर्ग फुटबॉल में केवीएस बनाम दिल्ली मैच टाई। दोनों टीमो ने मैच समाप्ति तक 1-1 गोल किया।
पंडुचेरी बनाम असम के मैच में असम ने पंडुचेरी को 6-0 से हराया
पंजाब बनाम पश्चिम बंगाल के बीच हुए मुकाबले में पश्चिम बंगाल की टीम पंजाब को 4-0 से दी शिकस्त
IPSC बनाम CBSEWSO के बीच हुए मैच में IPSC ने मैच 2-0 से जीता
मध्यप्रदेश बनाम राजस्थान बालिका वर्ग फुटबॉल में एमपी ने राजस्थान को 3-1 से दी मात
असम बनाम विद्याभारती के बीच हुए मुक़ाबले में विद्याभारती की टीम ने शानदार 13 गोल कर जीत अपने नाम की
जम्मू कश्मीर बनाम तमिल नाडु के बीच हुए मुक़ाबले में जम्मू कश्मीर की टीम ने 5-0 से मैच जीता
हरियाणा बनाम महाराष्ट्र के बीच हुए मुक़ाबले में हरियाणा की टीम ने 1 गोल कर मैच जीता
हरियाणा बनाम केवीएस बालिका फुटबॉल मैच में हरियाणा की टीम ने 2 गोल कर मैच जीता
आंध्रप्रदेश बनाम सीबीएससी बालिका फुटबॉल मैच में आंध्रप्रदेश की टीम ने 9 गोल कर जीत अपने नाम किया
कर्नाटक बनाम एनवीएस के बीच हुए मुक़ाबले में कर्नाटक की टीम ने शानदार 10 गोल कर मैच जीता
सीआईएससीई बनाम चंडीगढ़ की टीम के बीच हुए मुक़ाबले में सीआईएससीई की टीम ने 3 गोल किये और मैच जीता
दिल्ली बनाम बिहार के बीच हुए मुक़ाबले में बिहार ने 3-0 कर जीत अपने नाम कर ली

