पटना, 09 नवंबर। वीमेंस अंडर-19 टी20 ट्रॉफी WOMENS UNDER 19 T20 TROPHY के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मैच में हिमाचल प्रदेश ने बिहार को 16 रन से पराजित किया।
बिहार को पांच मैचों में से चार में हार का सामना करना पड़ा। केवल नागालैंड टीम के खिलाफ ही बिहार को जीत मिली।
देहरादून में चल रहे इस टूर्नामेंट के ग्रुप बी के मैच में टॉस हिमाचल प्रदेश ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 126 रन बनाये। देवांशी आर वर्मा ने 35 रन की पारी खेली। कप्तान अनिष्का एस ठाकुर ने 31 गेंदों में सात चौकों की मदद से 42 रन बनाये। अन्हिता डी सिंह ने 15, कृतिका कंवर ने 21 रन बनाये।
बिहार की ओर से अर्पणा कुमारी ने 25 रन देकर 3,रिशु ने 17 रन देकर 1विकेट चटकाये।
जवाब में वैदही यादव (33 रन) और कप्तान याशिता सिंह (46 रन) की अच्छी बैटिंग के बाद बिहार की टीम लक्ष्य से पीछे रह गई और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 110 रन ही बना सकी। वैदही यादव ने 48 गेंदों में 3 चौका की मदद से 33, याशिता सिंह ने 36 गेंदोंमें 6 चौका व 2 छक्का की मदद से 46 रन बनाये। अनामिका ने नाबाद 9 रन, बेबी रोजो नी 7 रन बनाये।
हिमाचल प्रदेश की ओर से वैभवी एम अग्निहोत्री ने 20 रन देकर 2, इमानी के नेगी ने 14 रन देकर 2, अन्हिता डी सिंह ने 22 रन देकर 1 और कुंजम गिरि ने 24 रन देकर 2 विकेट चटकाये।