पटना,20 अक्टूबर। वीनू मांकड़ ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले में बिहार को जम्मू कश्मीर से 5 रन से हार खानी पड़ी।
ग्रुप ई में खेल रही बिहार टीम पांच मैचों में से दो में जीत हासिल की जबकि तीन में उसे हार खानी पड़ी। बिहार के कुल 8 अंक हैं।
चंडीगढ़ के महाजन क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गए मैच में जम्मू एंड कश्मीर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। जम्मू एंड कश्मीर की शुरुआत खराब रही। उसके दो विकेट 10 रन पर गिर गए। इसके बाद सलमान अहमद बख्शी और मौसुब मोहम्मद भट्ट ने अचिंत्य राज खजुरिया का साथ दिया और लड़खड़ाती पारी को संभाला। निचले क्रम में अब्दुल विष्ट लोन और रितविक जेटली ने अच्छा खेला और जम्मू एंड कश्मीर का स्कोर 37.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 184 रन पहुंचा।

जम्मू एंड कश्मीर की ओर से सलमान अहमद बख्शी ने 13, अचिंत्य राज खजुरिया ने 61, मौसुब मोहम्मद भट्ट ने 32, वंश खदयाल ने 12, अब्दुल विष्ट लोन ने 13 और रितविक जेटली ने नाबाद 19 रन बनाये।
बिहार की ओर से सत्यम कुमार ने 46 रन देकर 4, सुमन कुमार ने 21 रन देकर दो, अनूप कुमार ने 55 रन देकर 2, वासुदेव प्रसाद सिंह ने 18 रन देकर 1, विवेक यथार्थ ने 26 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार की शुरुआत जम्मू कश्मीर की तरह ही रही। 18 रन पर अगस्त्या के रूप में पहला विकेट गिरा। 37 रन पर बिहार को दूसरा झटका वैभव सूर्यवंशी के रूप में लगा। इसके बाद कुछ-कुछ अंतराल पर विकेट गिरते गए। इसमें थोड़ा ठहराव तौफिक और विवेक की साझेदारी से लगा। इन दोनों के बीच 59 रन की साझेदारी हुई। कप्तान अनिमेष ने भी तौफिक थोड़े समय के लिए साथ दिया। इन दोनों के बीच 36 रन की साझेदारी हुई पर जीत की दहलीज पर पहुंच कर बिहार मात्र 5 रन से हार गया।

बिहार की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 27, अगस्त्या ने 1, दीपेश गुप्ता ने 16, चंदन कुमार ने 5, अनिमेष कुमार ने 26, तौफिक ने 63, विवेक यथार्थ ने 18 रन की पारी खेली।
जम्मू एंड कश्मीर की ओर से सलमान अहमद बख्शी ने 6 रन देकर 3, अचिंत्य राज खजुरिया ने 29 रन देकर 1, ताजमुल हुसैन ने 34 रन देकर 2, रितविक जेटली ने 35 रन देकर दो,एल अगस्त ने 28 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

बिहार का यह रहा हाल
पांचवें मैच में जम्मू एंड कश्मीर ने 5 रन से हराया
चौथे मैच में आंध्रप्रदेश ने 38 से हराया
तीसरे मैच में मणिपुर को बिहार ने 126 रन से हराया
दूसरे मैच में हरियाणा ने बिहार को 31 रन से हराया
पहले मैच में असम को बिहार ने 5 विकेट से हराया

वैभव सूर्यवंशी का इस टूर्नामेंट में परफॉरमेंस
मैच-5
कुल रन-393
शतक-1
अर्धशतक-3
चौका-53
छक्का-13
वर्तमान में रैकिंग-नंबर 3 पर पूरे देश में
टॉप 100 बल्लेबाजों में बिहार के कप्तान अनिमेष कुमार भी शामिल हैं। उनके रन हैं कुल 119। सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 44 रन।
गेंदबाजों का डाटा
बिहार के वासुदेव प्रसाद सिंह पांच मैचों में कुल 12 विकेट चटकाये हैं। वे अभी चौथे नंबर पर काबिज हैं।
