पटना, 8 जनवरी। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी (Col C K Nayudu Trophy) अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के खिलाफ बिहार टीम पर हार के संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बिहार ने अपनी पहली पारी में 90 रन बनाये हैं। मध्यप्रदेश ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 392 रन बना कर घोषित की। दूसरी पारी में बिहार के दो विकेट 40 रन पर गिर गए हैं। अभी दो दिन का खेल शेष है। मध्यप्रदेश की पहली पारी के आधार पर बिहार अभी 262 रन से पीछे है।
इंदौर के द डेली कॉलेज (The Daly College) ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में मध्यप्रदेश ने पहले दिन के एक विकेट पर 21 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन बिहार ने 12 रन के अंदर दो विकेट गिरा कर मध्यप्रदेश को झटका दिया। अनुज राज ने पहले सुमित कुशवाह और फिर अक्षत रघुवंशी को आउट किया। सुमित कुशवाह ने 12 रन बनाये जबकि अक्षत बिना खाता खोले लौटे। इसके बाद अमन सिंह सोलंकी और अनिकेत वर्मा ने 55 रन की साझेदारी कर स्कोर 87 रन तक पहुंचाया। 87 रन के योग पर मध्यप्रदेश को चौथा झटका शाहिद ने दिया। अमन सिंह सोलंकी ने 40 रन की पारी खेली। अमन के आउट होने के बाद सागर सोलंकी और अनिकेत वर्मा ने खुंटा गाड़ दिया 150 रन की साझेदारी कर डाली। अनिकेत वर्मा 107 रन के निजी स्कोर पर सूरज कश्यप के शिकार बने पर सागर सोलंकी डटे रहे और मध्यप्रदेश ने 86.4 ओवर में 8 विकेट पर 392 रन बना कर पारी घोषित कर दी। सागर सोलंकी ने 198 गेंद में 24 चौका व 8 छक्का की मदद से नाबाद 205 रन की पारी खेली।
बिहार की ओर से अनुज राज ने 86 रन देकर 3, शाहिद ने 77 रन देकर 1, मयंक कुमार ने 85 रन देकर 2, सूरज कश्यप ने 68 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
बिहार की दूसरी पारी की शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज हर्ष राज पुरु और प्रतीक वत्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। 1 रन के टीम स्कोर पर दो झटका लग गया। इस लड़खड़ाहट को कप्तान अंकित राज और आयुष लोहरुका ने संभाल रखा है। दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक बिहार ने 15 ओवर में दो विकेट पर 40 रन बना लिये हैं। अंकित राज 25 और आयुष लोहरुका 15 रन बना कर खेल रहे हैं। मध्यप्रदेश की ओर से अमन भदोरिया ने 22 रन देकर 2 विकेट चटकाये।