पटना। स्थानीय होटल समर्पण में शनिवार को अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के चुनाव में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इस मौके पर सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन और पटना फुटबॉल संघ के पूर्व सचिव ज्वाला प्रसाद सिन्हा को स्मृति चिह्न देकर और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया।
इस मौके सैयद इम्तियाज हुसैन ने कहा कि हमारा दायित्व बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में फुटबॉल के विकास की गति को और तेज करना होगा। साथ ही नेशनल फेडरेशन में बिहार की समस्याओं और मांगों को अब हम रखेंगे। इस मौके अन्य वक्ताओं ने कहा कि बिहार के लिए गर्व की बात है कि हमारे राज्य को नेशनल फेडरेशन में जगह बनाई वह भी निर्वाचित होकर। इससे बिहार का गौरव बढ़ा है।
इस मौके पर पटना फुटबॉल संघ के शशि भूषण प्रसाद, श्याब बाबू यादव, रविशंकर कुमार, संतोष कुमार सिंह, गोपी नाथ दत्ता, ज्वाला प्रसाद सिन्हा, नंद किशोर प्रसाद, शंकर यादव, केके सिंह, रहमणि जी, बेलाल अहमद, आरिफ खान, पंकज कुमार, रिषिकेश कुमार मौजूद थे।