18 C
Patna
Tuesday, December 24, 2024

Bihar cricket : रॉबिन के सर्टिफिकेट पर क्यों है हंगामा बरपा, आप खुद कर लें इसकी जांच

पटना। बिहार अंडर-23 क्रिकेट टीम के फिजियो के सौरभ कुमार उर्फ रॉबिन को लेकर पूरे बिहार क्रिकेट जगत में हंगामा है। कोई कह रहा है कि सर्टिफिकेट गलत है। कोई कह रहा है कि यह रेग्यूलर कोर्स का सर्टिफिकेट है जबकि रॉबिन इन दिनों में कोर्स करने के लिए रेग्यूलर नहीं रहे, वे यहां थे वहां थे।

कोई कह रहा है कि आरटीआई के जरिए इसकी सत्यता की जांच की जाए। कोई कह रहा है कि बीसीसीआई कार्रवाई करने वाला है। तरह-तरह की बातें हो रही है। खेलढाबा.कॉम को इन सारी चीजों से कोई लेना-देना नहीं है। खेलढाबा.कॉम आपको केवल यह बताने जा रहा है कि आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर इसके बारे में पता कर सकते हैं। खेलढाबा.कॉम ने इसकी जांच की वह आपको बता रहा है।

सबसे पहले आप जिस विश्वविद्यालय की डिग्री है उसके बेवसाइट को लॉगिन करें। रॉबिन की डिग्री हिमालयन विश्वविद्यालय, अगरतल्ला की है। हिमालय विश्वविद्यालय का बेवसाइट लिंक यह है-

बेवसाइट पर जाने के बाद एक ऑपशन आता है स्टूडेंट लॉगिन। आप वहां क्लिक करें। उसके क्लिक के बाद आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर और बथडे मांगेगा। इसे खोलने के बाद आपको सबकुछ साफ हो जायेगा।



रॉबिन का रजिस्ट्रेशन नंबर है 5055102012146577 और जन्मतिथि है 18071989। इसे डाल कर आप खुद देखें आपको उसमें रॉबिन का रिजल्ट दिखाई पड़ जायेगा।

अब सवाल यह डिग्री कैसे आई या इसकी डिग्री मान्य है कि नहीं। यह तो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) बता सकता है। अगर डिग्री मान्य नहीं होती तो बीसीसीआई इसे पहले ही रिजेक्ट कर देता है जो नहीं हुआ। बीसीसीआई यह भी सर्कुलर नहीं निकाला रखा है कि मैं इस विश्वविद्यालय की डिग्री मानूंगा और इसका नहीं। उदाहरण के तौर पर बिहार के नियोजन नियमावली पर कभी ऐसा सुनने को मिला है कि इस विश्वविद्यालय की डिग्री यहां मान्य नहीं होगी।

क्रिकेट जगत में यह सवाल उठा है कि रॉबिन बाहर रहते हुए रेग्यूलर कोर्स की डिग्री कैसे ले ली। जब विश्वविद्यालय ने डिग्री दे दी तो मान्य हो गई। बाकी चीजों से खेलढाबा.कॉम को कोई मतलब नहीं है। बाकी की जांच पड़ताल करना संबंधित संस्थान का है। अगर गलती हुई है तो इसमें डिग्रीधारी से ज्यादा उसे देने वाले और उसे स्वीकार करने वाले। हालांकि खेलढाबा.कॉम इन सब मामलों से कोई लेना-देना नहीं है। खेलढाबा.कॉम आपको केवल उस प्रोसेस को बताना चाहता था कि आप खुद इसकी जांच कर सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights