पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में वीमेंस अंडर-15 प्लेयर्स और अंडर-16 मेंस प्लेयर्स की TW- 3 जांच 15 नवंबर से आयोजित की जायेगी। इस संबंध में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी वेबसाइट पर सूचना जारी कर दी है।
स्थान व समय:
“Saksham Imaging and Diagnostic Center”
(ISO 9001:2015 Certified, AERB Certified)
182B, Srikrishnapuri, Behind Harilal Sweets & 9 to 9 Departmental Store, Zee Purwaiya Lane,
Patna -80000. Mobile – 7858831889, 9576019136
U-15 Women’s के लिए अधिसूचित सभी खिलाड़ियों का 15 नवंबर को 15:00 बजे से
U-16 Men’s के लिए अधिसूचित खिलाड़ियों में से क्रम संख्या 1 से 25, 17:00 बजे से।
U-16 Men’s के लिए अधिसूचित खिलाड़ियों में से क्रम संख्या 26 से 50 तक का 16 नवंबर को 9:00 बजे से।
U-16 Men’s के लिए अधिसूचित खिलाड़ियों में से क्रम संख्या 51 से 75 तक का 16 नवंबर को 10:30 बजे से ।
U-16 Men’s के लिए अधिसूचित खिलाड़ियों में से क्रम संख्या 76 से 100 तक का 16 नवंबर को 12:00 बजे से।
U-16 Men’s के लिए अधिसूचित खिलाड़ियों में से क्रम संख्या 101 से 125 तक का 16 नवंबर को 13:30 बजे से।
U-16 Men’s के लिए अधिसूचित खिलाड़ियों में से क्रम संख्या 126 से 150 तक का 16 नवंबर को 15:00 बजे से।
U-16 Men’s के लिए अधिसूचित खिलाड़ियों में से क्रम संख्या 151 से 175 तक का 16 नवंबर को 16:30 बजे से।
U-16 Men’s के लिए अधिसूचित खिलाड़ियों में से क्रम संख्या 176 से आगे सभी का 16 नवंबर को 18:00 बजे से।
सभी खिलाड़ी आवंटित समय से आधा घंटा पहले नीचे दिए गए कागजात के साथ जाँच के लिए अतुल कुमार सिंह को रिपोर्ट सक्षम डायग्नोस्टिक सेंटर पर करेगे।
आधार कार्ड / पासपोर्ट (दोनों कागजात 01.09.021 से पहले का निर्गत होना चाहिए)
पासपोर्ट साइज़ फोटो – 2 Nos.
मूल जन्म प्रमाणपत्र – QR कोड वाला
गत तीन वर्षो का स्कूल का अंक प्रमाण पत्र जिसमें जन्म तिथि अंकित हो। बोनाफाईड सर्टिफिकेट / स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (स्कूल के लैटर हेड पर प्रिंसिपल के द्वारा मोहर एवं हस्ताक्षरित होना चाहिए)। (विस्तृत जानकारी के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वेबसाइट – https://biharcricketassociation.com/bcci-notification.php?value=16 का अवलोकन करे)
संपर्क बिहार क्रिकेट एसोसिएशन – अतुल कुमार सिंह – 8789807983/ कौशल किशोरे तिवारी – 7004050400