पटना। स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रहे इंटर स्कूल खेल महोत्सव डाबर वीटा खेलोज
2022 के बालिका अंडर-14 के सेमीफाइनल में माउंट कार्मेल की भिड़ंत माउंट लिटरा आरा और फाउंडेशन एकेडमी की भिड़ंत संत जोसेफ स्कूल से होगी।
बालिका अंडर-14 क्वार्टरफाइनल
कार्मेल हाईस्कूल ने लोयोला हाईस्कूल, माउंट लिटरा आरा ने फाउंडेशन एकेडमी, संत जोसफ स्कूल ने संत कैरेंस को हराया। संत माइकल हाईस्कूल को वाकओवर मिला।
बालक अंडर-14 क्वार्टरफाइनल
डीपीएस पटना ने फाउंडेशन एकेडमी, ट्रिनिटी ग्लोबल ने लोयोला हाईस्कूल, लिटरा वैली स्कूल ने संत कैरेंस को हराया।
बालक अंडर-19 क्वार्टरफाइनल
लिटरा वैली स्कूल ने बीडी पब्लिक स्कूल,ट्रिनटी ग्लोबल स्कूल ने फाउंडेशन एकेडमी, डीएवी बीएसईबी ने संत माइकल हाईस्कूल को मात दी।
बालिका अंडर-19 क्वार्टरफाइनल
संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल ने नोट्रेडैम एकेडमी, लोयोला हाईस्कूल ने माउंट कार्मेल स्कूल,माउंट लिटरा ने फाउंडेशन एकेडमी, संत कैरेंस सेकेंडरी ने ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।