पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की जिला यूनिट खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद अपने जिला के खिलाड़ियों बिहार अंडर-19 टीम के संभावितों में चयन होने पर सवाल खड़ा किये हैं। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई सलेक्टर द्वारा खिलाड़ियों के सलेक्शन लिस्ट सुनकर हैरान,आश्चर्यचकित और मर्माहत हूँ। अब क्या करें खिलाड़ी?
अपने फेसबुक अकाउंट पर डाले अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि मेरे खगड़िया जिला क्रिकेट टीम रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता बनी। चैम्पियन बनने के साथ ही साथ टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ रन बनाने वाले खिलाड़ी और सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हमारे जिला से ही हैं, लेकिन एक भी खिलाड़ियों का सलेक्शन नहीं?
क्या फायदा मुझे अपने जिला क्रिकेट संघ के सचिव बन कर कि मै अपने होनहार खिलाड़ियों के लिए कुछ नहीं कर पा रहा हूँ।
सलेक्टर द्वारा जिस प्रकार से सलेक्शन लिस्ट बनाया गया इससे साफ संदेश जा रहा है कि क्रिकेटर केवल बड़े शहरों में बनते हैं और एक बात साफ कह रहा हूं कि जिस प्रकार दागदार व्यक्ति के साथ बैठकर टीम चयन किया है बीसीसीआई सलेक्टर न, तो मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि पैसा और पैरवी पर चयन किया है घुसखोर सलेक्टर ने। एक बात जान लें सलेक्टर महोदय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आप खेलने से रोक नहीं सकेंगे। कुछ दिन के लिए आए थे आपलोग, कम से कम ईमानदारी का मिसाल तो देते जाते। आपलोग ने अपने साथ बीसीसीआई को भी बदनाम कर दिया। शर्म आनी चाहिए आपलोगों को।