पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में चल रहे दमयंती देवी मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए मुकाबले में आरपीएस स्कूल और ग्रीन वैलि एकेडमी ने अपने-अपने मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में आरपीएस ने पाटिल क्रिकेट एकेडमी को 57 रन से और दूसरे मुकाबले में ग्रीन वैलि एकेडमी ने ओपन माइंड बिड़ला एकेडमी दानापुर को 8 विकेट से हराया।
पहले मैच में आरपीएस ने 22 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन बनाये। अमित ने 60 गेंद पर 13 चौका व दो छक्का के सहारे 88 रन बनाये। साहिल ने 43 रन में 4 चौका व दो छक्का लगाया।
जवाब में बैटिंग करने उतरे पाटिल क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज 22 ओवर में 7 विकेट पर 121 रन ही बना सके। यह मैच आरपीएस ने 57 रन से जीत लिया। विजेता टीम के अमित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर यतेंद्र कुमार ने दिया।
दूसरे मैच में ओपन माइंड बिड़ला स्कूल, दानापुर की पूरी टीम पहले बैटिंग करते हुए 18.2 ओवर में 75 रन पर ढेर हो गई। जवाब में ग्रीन वैलि के बल्लेबाजों ने 10 ओवर में दो विकेट पर 76 रन बना कर अपनी टीम को 8 विकेट से विजयी बना दिया। विजेता टीम के विकास को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्कोरर राजा कुमार ने दिया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
आरपीएस : 22 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन, अमित 88 रन, साहिल 43 रन, अतिरिक्त 35 रन, केशव 2/33, हर्ष 1/24, आकाश 1/28
पाटिल क्रिकेट एकेडमी : 22 ओवर में 7 विकेट पर 121 रन, निकेतन 30 रन, अभिनव 26 रन, केशव 23 रन, अतिरिक्त 23, रोहित 2/11, राहुल 2/17, रन आउट-1, आर्यन 1/30
दूसरा मैच
ओपन माइंड ए बिड़ला स्कूल, दानापुर: 18.2 ओवर में 75 रन पर ऑल आउट निशांत 20 रन, अतिरिक्त 23 रन, विकास 3/18, आलोक 1/5, तुषार 1/15, रन आउट-4
ग्रीन वैलि एकेडमी : 10 ओवर में 2 विकेट पर 76 रन, तुषार 30 रन, अभिनव 16 रन, प्रिंस 11 रन, अतिरिक्त 18 रन, रौशन 1/18, कार्तिक 1/22