पटना। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार (मंटू) बिहार क्रिकेट एसोसिएशन निर्विरोध सचिव बन गए हैं। इसके अलावा बाकी पांच पदों पर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई। नामांकन वापसी के बाद साफ हो गया इन पदों पर किन-किन के बीच फाइट होगी।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ऑफिसियल बेवसाइट के अनुसार 29 सितम्बर को होने वाले चुनाव में कार्यक्रम के अनुसार 23 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की गयी। नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 15 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र को चुनाव अधिकारी के द्वारा वैध पाया गया।
जिसमे दिलीप सिंह ने दो पदों अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर नामांकन किया है। चुनाव अधिकारी के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अध्यक्ष पद पर तीन, उपाध्यक्ष पद पर तीन, सचिव पद पर एक, संयुक्त सचिव पद पर तीन, कोषाध्यक्ष पद पर दो तथा जिला संघो के प्रतिनिधि पद पर कुल तीन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र को वैध घोषित किया गया।
सभी पदों के उम्मीदवारों के नाम निम्न हैं:
अध्यक्ष-राकेश कुमार तिवारी , दिलीप सिंह एवं प्रवीन कुमार
उपाध्यक्ष-नवीन कुमार जमुआर, दिलीप सिंह एवं प्रवीन कुमार प्रणवीर
सचिव-संजय कुमार (मंटू)
संयुक्त सचिव : कुमार अरविन्द, संजय कुमार सिंह एवं सोनू झा।
कोषाध्यक्ष- ज्ञानेश्वर गौतम एवं आशुतोष नंदन सिंह।
जिला संघो के प्रतिनिधि-प्रवीन कुमार , संजय कुमार सिंह एवं परमेन्द्र कुमार