24 C
Patna
Thursday, December 12, 2024

ऑल बिहार स्टेट कोलज्द स्क्वैश चैम्पियनशिप शुरू, सीनियर प्लेयर अगले चक्र में

पटना। सोमवार से एनआईटी स्क्वैश कोर्ट पर शुरू तीन दिवसीय ऑल बिहार स्टेट कोलज्द स्क्वैश चैम्पियनशिप के बालक अंडर-15 वर्ग में सारांश मिश्रा ने मो शोहेल खान को 11-5,9-11,11-5 एवं 11-8 से हराया।

बालक-17 वर्ग में कौशाग्र सर्राफ ने रोहित कुमार 11-1,11-2,11-2 से हरा दूसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं बालक 11 वर्ग में अभिषेक कुमार ने अक्षत कुमार को 11-9,12-10,11-8, बालिका 15 वर्ग में खुशी ने कुमारी नेहा को 11-7,11-0,11-4, बालिका 19 वर्ग में मन्नत गुप्ता ने अंजलि कुमारी को 11-2,11-0,11-1, आद्रिका ने नेन्सी प्रिया को 11-0,11-1,11-2 से हरा कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

पुरुष वर्ग में तेज नारायण ने सन्नी कुमार यादव को 11-4,11-2,11-3, अब्दुर रहमान ने अमित कुमार को 11-2,11-1,11-1 से हराया। वहीं महिला वर्ग में सन्नी मेहता ने अभिलाषा को 11-1,11-2,11-1, पूजा कुमारी ने नेहा कुमारी को 11-4,11-1,11-1, पूजा दुबे ने नीतू कुमारी को 11-2,11-2,11-2, विनिति कोचर ने दीप शिखा को 11-2,11-8,11-2 से हरा अपने अपने वर्ग के अगले दौर में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन एन आई टी के खेल अधिकारी अरजीत पटूडा व ऑल बिहार स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा कर किया। इस अवसर पर रमेश चंद्र दुबे, बैजनाथ प्रसाद, सतीश कुमार सिंह, श्याम कुमार झा, सन्नी मेहता, शमशुल आफरीन, विपुल कुमार ,लाल बाबू सिंह रजनीश कुमार एवं शिवम कान्त मौके पर उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights