17 C
Patna
Friday, November 22, 2024

Bihar Cricket Association ने घोषित की अपने घरेलू मैचों की जानकारी, स्टार्ट होने की तारीख 1 फरवरी

U 19 और सीनियर ग्रुप में कुल आठ जोन में होगा मैच,
दोनो फार्मेट से प्रदर्शन के आधार पर 66-66 खिलाड़ियों का होगा कैंप के लिए चयन
इन्ही खिलाड़ियों में से अगले सीजन के बीसीसीआई के मैचों के टीम चयन के लिए होगा विचार
हर जिले से हर फार्मेट के लिए अधिकतम 25- 25 खिलाड़ियों का होगा निबंधन

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने नए सत्र में होने वाले घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में घोषणा कर दी है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि जिला संघों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा हुई बैठक में घरेलू मैच के आयोजन पर विचार विमर्श हुआ। इस बैठक में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सुनील कुमार सिंह ने घरेलू टूर्नामेंट के संदर्भ में मीटिंग में शामिल सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी।

इस मीटिंग में घरेलू क्रिकेट की योजना पर बोलते हुए श्री सिंह ने कहा कि बिहार राज्य को कुल आठ जोन क्रमश: अंगिका, सेंट्रल, मगध, मिथिला, पाटलीपुत्र, शाहाबाद, वेस्टर्न जोन और सीमांचल में बांटा गया है। श्री सिंह ने मीटिंग में बताया कि इस पूरे टूर्नामेंट को तीन भाग में बांटा गया है। इस टूर्नामेंट के पूल के लीग मैच 50-50 ओवर के होंगे, जबकि सुपर लीग के मैच तीन दिवसीय और सेमी फाइनल तथा फाइनल चार दिवसीय होंगे। सभी मैच बीसीसीआई के नियमों के द्वारा संचालित होंगे। श्री सिंह ने बताया कि यह टूर्नामेंट एक फरवरी से प्रस्तावित है। होने वाली घरेलू मैचो के सभी खर्च बीसीए के द्वारा वहन किए जाएंगे।

मीटिंग में बताया गया कि सभी जिला संघ सभी फार्मेट के मैचों के लिए अपने-अपने जिले से 25-25 खिलाड़ी निबंधित किए जाएंगे। एक बार निबंधित हो जाने के बाद खिलाड़ियों के नाम और संख्या में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा। घरेलू मैचों के लीग में कुल 72 तथा सभी मैचों को मिलकर एक फॉर्मेट में कुल 100 मैच होंगे।

मैच के बारे में विस्तार से बताते हुए श्री सिंह ने कहा कि सभी आठ जोन के चैंपियन और रेस्ट ऑफ ज़ोन की टीम को मिलाकर कुल 16 टीम सुपर लीग में प्रवेश करेगी।

रेस्ट ऑफ ज़ोन की टीम के बारे में विस्तार से बताते हुए श्री सिंह ने बताया कि जोन के पूल में लीग मैच में हुए चैंपियन टीम के बाद बचे हुए टीमों में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला कर एक टीम बनाया जाएगा, जिसे रेस्ट ऑफ ज़ोन की टीम कही जाएगी।

सुपर लीग में कुल 16 टीम जिसमें आठ जोन चैंपियन और आठ रेस्ट ऑफ ज़ोन की टीमें होंगी। सुपर लीग में चार –चार टीमों की कुल चार ग्रुप होंगे, जो आपस में हीं लीग खेलेगी, और इसके बाद सेमी फाइनल और फाइनल खेली जाएगी। यही फार्मेट U-19 के लिए भी लागू होंगे।

टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद सीनियर और U-19 टूर्नामेंट में हुए प्रदर्शन के आधार पर 66-66 खिलाड़ियों का चयन कैंप के लिए किया जाएगा, जिसमें 30 बल्लेबाज, 30 गेंदबाज और 6 विकेट कीपर का चयन होगा। इन्हीं खिलाड़ियों में से अगले सीजन के बीसीसीआई के मैचों के टीम चयन के लिए विचार किया जाएगा।
मीटिंग मे U-16 और महिलाओं के लिए भी टूर्नामेंट कराने पर भी विचार किया जाएगा। इस बैठक में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ मनीष राज भी उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights