पटना। गुरुवार को खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में बिहार क्रिकेट एकेडमी ने बरवीघा को 1 विकेट से पराजित किया।
टॉस बरबीघा ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 191 रन बनाये। उत्पल ने 62,संजीव ने 10, विक्की ने 22 और नौशाद अली ने 31 रन बनाये। प्रत्यूष ने 6, हिमांशु ने 1, रौशन ने दो और कृष ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार क्रिकेट एकेडमी ने 29.9 ओवर में नौ विकेट पर 192 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। प्रत्यूष ने 72, देवराज ने 34 और रौनक ने 17 रन बनाये। अनुज ने 3, सन्नी ने दो, उत्पल ने 1 और जीशान ने 1 विकेट चटकाये। प्रत्यूष प्लेयर ऑफ द मैच बने।