पटना। पटना के संपतचक स्थित लॉ माटियर सेंट्रल स्कूल में बिहार क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा ने किया। इस अवसर पर ला माटियर स्कूल के निदेशक हिमांशु शेखर, प्राचार्य शिव प्रकाश, वैशाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रकाश सिंह, बीसीए के जी एम प्रशासन नीरज सिंह, मीडिया मैनेजर संतोष झा, धर्मवीर पटवर्धन, रोहित शर्मा, रणजी क्रिकेटर कुमार मृदुल, कुमार रजनीश, हिमांशु हरि, कुंदन गुप्ता, शशि आनंद, पल्लव, सुदर्शन रिषव, राज सत्यम, अभिषेक, सौरभ, गौरव देवराज, महिला खिलाड़ी अर्पणा, पूजा,दीपा भी उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद बीसीए के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा ने कहा कि बिहार में क्रिकेटरों के लिए धरोहर बनेगा बिहार क्रिकेट एकेडमी। तीन टर्फ, दो एस्ट्रो टर्फ और 3 सेंटर विकेट के साथ इस एकेडमी में बॉलिंग मशीन सहित सभी आधुनिक क्रिकेटिंग उपकरण लगाये जा रहे हैं। एकेडमी के संचालक क्रिकेटर आशुतोष ज्योति सिंह ने कहा कि यहां एक साथ सौ से ऊपर महिला और पुरुष क्रिकेटरों के लिए आवासीय सुविधा के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोच, फिजियो तथा ट्रेनर को लाने पर बातचीत अंतिम दौर में है।
उद्घाटन के अवसर पर सभी आगंतुको अतिथियों तथा रणजी क्रिकेटरों को शॉल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के निदेशक हिमांशु शेखर ने किया। इस अवसर पर सैंकड़ो क्रिकेटर भी मौजूद थे।