पटना, 4 नवंबर। बिहार क्रिकेट एकेडमी और हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी (एचपीसीए) ने अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
संपतचक स्थित लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल परिसर में चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत सोमवार यानी 4 नवंबर को खेले गए मैचों में बिहार क्रिकेट एकेडमी ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 46 रन और एचपीसीए ने एसपीएस सीसीसी को 134 रन से हराया।
पहला मैच
टॉस बिहार क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 23.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रन बनाये। आर्यमन सिंह ने 34, विष्णु शर्मा ने 32 रन की पारी खेली। बसावन पार्क की ओर से अंकित कुमार पारस ने 5 विकेट चटकाये।
जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की टीम 21.5 ओवर में 141 रन पर ऑल आउट हो गई। अदव्य वर्धन ने 25 रन की पारी खेली। बिहार क्रिकेट एकेडमी की ओर से आर्यमन सिंह ने 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के आर्यमन सिंह को राइज कोचिंग आईआईटी द्वारा प्रायोजित प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार का पुरस्कार चंदन डेल्टिक मोटर्स के ऑनर चंदन ने प्रदान किया।
दूसरा मैच
दूसरे मैच में एचपीसीए ने टॉस जीता और संस्कर प्रभाकर (71 रन), साहिल गौतम (61 रन) और लक्ष्य प्रकाश (53 रन) के अर्धशतकों की मदद से 21 ओवर में पांच विकेट पर 251 रन बनाये। जवाब में एसपीएस सीसीसी की टीम 16.4 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के संस्कार प्रभाकर को राइज कोचिंग आईआईटी द्वारा प्रायोजित प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने अगले चरण के मैचों के कार्यक्रम घोषित किये।
9 नवंबर : बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी बनाम सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी (प्री क्वार्टरफाइनल, सुबह में )
10 नवंबर-स्कूल ऑफ क्रिकेट बनाम पंकज सीए (प्री क्वार्टरफाइनल, दोपहर में)
9 नवंबर-एचपीसीए बनाम वाईसीसी (क्वार्टरफाइनल, दोपहर में )
10 नवंबर-सुदय सीए बनाम बिहार क्रिकेट एकेडमी (सुबह में क्वार्टरफाइनल)
11 नवंबर-एके सीसी बनाम सीएपी (सुबह में क्वार्टरफाइनल)
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
बिहार क्रिकेट एकेडमी : 23.5 ओवर में 187 रन पर ऑल आउट विष्णु शर्मा 32, आर्यमन सिंह 34, सुधांशु शेखर 22, आयुष कुमार 17, रवि शंकर 20, अमन सिंह 14, अतिरिक्त 37,हरिओम शर्मा 1/27, अंकित कुमार पारस 5/37, ओम प्रकाश 3/36
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 21.5 ओवर में 141 रन पर ऑल आउट दीपू कुमार 13, करण राज 20, शौर्य प्रताप सिंह 15,अदव्य वर्धन 25, हरिओम शर्मा 10, अयांश अवि 12, अंकित कुमार पारस 14, अतिरिक्त 25,रोहित राणा 1/27, अंकित सिंह 1/29, आर्यमन सिंह 3/24, आयुष कुमार 2/15, अमन सिंह 2/33
दूसरा मैच
एचपीसीए : 21 ओवर में 5 विकेट पर 251 रन, संस्कार प्रभाकर 71, साहिल गौतम 61, लक्ष्य प्रकाश 53, नंद किशोर नाबाद 21, अतिरिक्त 27, साहिल 2/43,रणवीर 1/44,वैभव 2/16
एसपीएस सीसीसी : 16.4 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट आनंद टाइगर 12, रितु राज 23,रणवीर 26,साहिल 16, अतिरिक्त 13,वैभव 1/29, शिवम सिंह 2/19, अविनाश राणा 1/14, हामिद जावेद 1/8, संस्कार प्रभाकर 2/4, नंद किशोर 1/17, सौरभ कुमार 1/2