पटना। स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेले जा रहे द्वितीय राज कुमार वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैचों में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी और पटना सुपर किंग्स ने जीत हासिल की।
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से जबकि पटना सुपर किंग्स ने टैलेंट क्रिकेट एकेडमी को 62 रन से हराया।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में 6 विकेट पर 205 रन बनाये। दीपक कुमार ने 57 रन बनाये। जवाब में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर 206 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की ओर से अर्णव किशोर ने 75 और मोहम्मद आलम ने 60 रन बनाये। विजेता टीम के अर्णव किशोर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टैलेंट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पटना सुपर किंग्स को बैटिंग के लिए बुलाया। पटना सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में नौ विकेट पर 180 रन बनाये। रवि राज ने 42 और तोषी कुमार ने 39 रन बनाये।
जवाब में टैलेंट क्रिकेट एकेडमी की टीम 21 ओवर में नौ विकेट पर 118 रन ही बना सकी। वरुण चौधरी ने 44 रन बनाये।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 6 विकेट पर 205 रन, पवन राय 48, शिशिर साकेत 35, दीपक कुमार 57, विवेक 16, सरमन निगरोध 27, अतिरिक्त 13, राघवेंद्र प्रताप 1/35,सूरज कश्यप 2/42,अर्णव किशोर 1/29
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 17.3 ओवर में दो विकेट पर 206 रन, अर्णव किशोर 75, मोहम्मद आलम नाबाद 60, हैप्पी यादव 20, आदित्य कुमार नाबाद 43, वासुदेव प्रसाद सिंह 1/31, शिशिर साकेत 1/26
पटना सुपर किंग्स : 21 ओवर में नौ विकेट पर 180 रन , नीरज कुमार 28, शुभम 11, रवि राज 42,तोषी कुमार 39,सुड्डू कुमार यादव 31, आलोक सिंह 1/32, प्रिंस सिंह 4/32,कुमार जयवर्धन 3/27
टैलेंट क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में नौ विकेट पर 118 रन, अनुज 15, वरुण चौधरी 44,पीयूष कुमार 18, हर्ष राज 1/19, नीरज कुमार 3/9, उत्तम कुमार 4/33