पटना, 8 अक्टूबर। बिहार की टीम सबजूनियर ब्वॉयज नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप टियर-2 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में बिहार ने असम को 2-1 से पराजित किया। फाइनल में पहुंचने के साथ ही बिहार ने अगले सत्र में टियर-1 में खेलने की अर्हता हासिल कर ली।
अनंतपुर (आंध्रप्रदेश) में खेले गए इस मैच में बिहार का पलड़ा शुरुआत से भारी रहा। पहले हाफ में बिहार के राजकरण ने दनादन दो गोल दाग डाले। खेल के 7वें मिनट में पहला और उसके सात मिनट बाद यानी 14वें मिनट में दूसरा गोल किया। इसके बाद असम के खिलाड़ियों ने अपनी रणनीति बदली और बचाव के मुद्रा में आ गए। खेल के 43वें मिनट में सानू कथार ने गोल के अंतर को कुछ कम किया पर अंतत: मैच बिहार ने 2-1 से जीत लिया।


