पटना। आगामी 25 से 28 अगस्त तक नांदेड (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली सबजूनियर नेशनल बेसबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम का चयन सह प्रशिक्षण शिविर 28जुलाई से राजेंद्रनगर के शाखा मैदान पर आयोजित की जा रही है। इस प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षक कार्तिक कुमार और आशुतोष कुमार तिवारी होंगे। चयन शिविर के संयोजक सोनू कुमार सिंह होंगे। इस बात की जानकारी संघ के सचिव ओमप्रकाश ने दी।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।