पटना। भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के निर्देशानुसार बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की कार्यकारिणी समिति का चुनाव रविवार को होटल मैत्रेया इन,बोरिंग रोड,पटना में सम्पन्न हुआ। जिसमें आगामी वर्ष 2019-23 के लिए राज्य कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। एक बार फिर प्रो नवल किशोर यादव और गौरीशंकर संघ के अध्यक्ष व सचिव चुने गए।
इस चुनाव में भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के पर्यवेक्षक के रूप में उत्तर प्रदेश बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव कौशल दीक्षित एवं कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के पर्यवेक्षक के रूप में जिला खेल पदाधिकारी, पटना संजय कुमार उपस्थित थे।
गौरी शंकर ने बताया कि नवंबर माह में पटना में प्रथम मिनी राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक/बालिका) का आयोजन किया जायेगा। साथ ही साथ वर्ष 2020 में 66वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप(बालक/बालिका) का आयोजन पटना में कराने का निर्णय लिया गया।
बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार है-
अध्यक्ष- प्रो.नवल किशोर यादव,
उपाध्यक्ष- समीर कुमार महासेठ(विधायक),डॉ. सुहेली मेहता,मिथिलेश कुमार मंडल(अधिवक्ता),
सचिव- गौरी शंकर,
संयुक्त सचिव- मिताली मित्रा, रंजन कुमार गुप्ता, योगेंद्र दूबे,
कोषाध्यक्ष- रामा शंकर चौधरी,
कार्यकारिणी सदस्य- उपेंद्र कुमार सिंह, हरेराम महतो, जयंत सिंह,कुमारी रंजनी,राकेश राजू,अनुज राज।