मैनचेस्टर। इंग्लिश फुटबॉल की सबसे बड़ी टीमों ने प्रीमियर लीग में इस तरह के नतीजों की कभी कल्पना भी नहीं की होगी जब एक ही दिन में लीवरपूल और मैनचेस्टर यूनाइटेड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा ।
युनाइटेड को टोटेनहम ने 6- 1 से हराया जबकि लीवरपूल को एस्टोन विला ने 7-2 से मात दी। यह टीम पिछले सत्र के आखिरी दिन ही निचले दर्जे में खिसकने (रेलिगेशन) से बाल बाल बची थी।
इंग्लैंड में पिछले 67 साल में कोई गत चैम्पियन टीम इतनी बुरी तरह से नहीं हारी है। लीवरपूल की भी 57 साल में यह सबसे बुरी हार है।
अन्य मैचों में लीसेस्टर को वेस्ट हैम ने 3- 0 से हराया। रविवार को हुए छह मैचों में 25 गोल दागे गए जो 90 साल के इंग्लिश लीग के इतिहास में सर्वाधिक है।
आर्सनल ने शेफील्ड शील्ड युनाइटेड को 2- 1 से हराया। वहीं फुलहम को वोल्वरहैम्पटन ने 1- 0 से मात दी। साउथम्पटन ने वेस्ट ब्रोमविच को 2-0 से शिकस्त दी।