27 C
Patna
Sunday, September 29, 2024

PDCA Senior Division Cricket League में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

पटना, 2 मई। यशस्वी शुक्ला (नाबाद 214 रन, 119 गेंद, 29 चौका, 8 छक्का) के दोहरे शतक और परमेश्वर यादव (23 रन देकर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बीएचपीसीएल ने पीएसी को 241 रन से हरा कर पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग PDCA Senior Division Cricket League में अपने विजय अभियान की शुरुआत की। ग्रुप ए में खेल रही बीएचपीसीएल का पहला मुकाबला था जबकि पीएसी का आखिरी मुकाबला। पीएसी ने कुल 6 मैचों में 1 में जीत हासिल की और 5 में उसे हार खानी पड़ी है।

स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस पीएसी ने जीता और बीएचपीसीएल को पहले बैटिंग का न्योता दिया। बीएचपीसीएल ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में पांच विकेट पर 391 रन बनाये। यशस्वी शुक्ला के अलावा तुषारकांत ने 51 गेंदों में 10 चौका व 1 छक्का की मदद से 66 और हसनैन ने 18 गेंद में 2 चौका व 6 छक्का की मदद से 49 रन बनाये।

पीएसी की ओर से रितेश कुमार निशु, प्रवीण कुमार सिन्हा, प्रतीक सिन्हा, तन्मय श्रीवास्तव ने 1-1 विकेट चटकाये।

जवाब में पीएसी की टीम 34.4 ओवर में 150 रन पर सिमट गई। रितेश कुमार निशू ने 38, अनुराग कुमार ने 34, अभय कुमार ने नाबाद 21, उज्ज्वल कुमार सिन्हा ने 13 रन बनाये।


बीएचपीसीएल की ओर से परमेश्वर यादव ने 23 रन देकर 5, पंकज कुमार मिश्रा, अंकेश, तुषारकांत, सिद्धांत विजय और हसनैन ने 1-1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के यशस्वी शुक्ला को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर


बीएचपीसीएल : 40 ओवर में पांच विकेट पर 391 रन, सिद्धांत विजय 19, यशस्वी शुक्ला नाबाद 214, प्रदीप कुमार 18, तुषारकांत 66, परमेश्वर यादव 10, हसनैन नाबाद 49, अतिरिक्त 7, रितेश कुमार निशु 1/45, प्रवीण कुमार सिन्हा 1/54, प्रतीक सिन्हा 1/60, तन्मय श्रीवास्तव 1/71

पीएसी : 34.4 ओवर में 150 रन पर ऑल आउट रितेश कुमार निशु 38, अनुराग 34, अभय नाबाद 21, उज्ज्वल कुमार सिन्हा 13, अतिरिक्त 20, परमेश्वर यादव 5/23, पंकज कुमार मिश्रा 1/8, अंकेश 1/32, हसनैन 1/20, सिद्धांत विजय 1/28,तुषारकांत 1/1.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights