आरा। बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के तत्वावधान में आयोजित होने वाले श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भोजपुर जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान शिवम सिंह को सौंपी गई है। अक्षत गुप्ता उपकप्तान होंगे।
टीम इस प्रकार है-
शिवम सिंह (कप्तान)
अक्षत गुप्ता (उपकप्तान, विकेटकीपर)
साहिल कुमार
राजीव कुमार
अनुज उपाध्याय
अतीश कुमार यादव
हर्ष रंजन
रितेश कुमार पाल
अवनीश कुमार (विकेटकीपर)
मोहित कुमार
आदित्य प्रकाश
उत्तम कुमार
अर्जुन सिंह
रोहित कुमार
मोहित केसरी
अर्चित कश्यप
कोच : आकाश कुमार
सुरक्षित प्लेयर
अभिषेक
तेजस
नीरज कुमार
पंकज कुमार
1