भभुआ, 22 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत पूल सी के मुकाबले में भोजपुर को बक्सर को 107 रन से हराया।
स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भोजपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 249 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। भोजपुर की ओर वरुण राज ने 100 गेंद में 73 रन,कुणाल पांडेय ने 64 गेंद में 50 रन, सागर तिवारी ने 37 गेंद में 27 रन और परमजीत ने 12 गेंद में 20 रन बनाये।
बक्सर की ओर से रवि मिश्रा ने 52 रन पर 3 विकेट,प्रकाश कुमार 58 पर 2,सौरव चौबे 43 पर 2 और निखिल कात्यायन ने 23 पर 2 विकेट तथा जितेंद्र ने 1 विकेट प्राप्त किया।
बक्सर की टीम 250 रन का पीछा करते हुए बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से 28.5 ओवर में मात्र 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बक्सर की ओर से सर्वाधिक रन निखिल कात्यान ने बनाया जिन्होंने 32 गेंदो में 46 रन बनाये।
इसके अलावा सौरव चौबे ने 18 गेंदो पर 29 रन,ब्रजेश यादव 42 गेंद में 18 रन,पंकज ने 11 और सचिन ने 10 रन बनाये। भोजपुर की ओर से परमजीत ने 17 रन पर 3 और शहबाज अनवर,समरेश सिंह व अंकित सिंह ने 2-2 विकेट तथा विवेक यथार्थ ने 1 विकेट प्राप्त किया।
प्लेयर ऑफ़ द मैच की ट्राफी परमजीत सिंह को (20 रन व 3 विकेट) के लिए प्रदान किया गया।
मैच में अंपायरिंग जमुई के अमित कुमार और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय ने किया और स्कोरिंग सौरव कुमार और विशाल कुमार ने किया। मंगलवार को मेजबान कैमूर का मुकाबला भोजपुर से होगा।
संक्षिप्त स्कोर
भोजपुर : 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 249 रन, वरुण राज 73, ह्यदयानंद सिंह 10, अंकित राज 13, परमजीत सिंह 20, कुणाल पांडेय 50, सागर तिवारी 27, विवेक यथार्थ 13, अतिरिक्त 21,जितेंद्र कुमार 1/20, रवि मिश्रा 3/52, प्रकाश कुमार 2/58, सौरभ कुमार चौबे 2/43, निखिल कात्यान 2/23
बक्सर : 28.5 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट निखिल कात्यान 46, सौरभ कुमार चौबे 29, ब्रजेश यादव नाबाद 18, सचिन कुमार 10, पंकज कुमार 11, विवेक यथार्थ 1/35, शहबाज अनवर 2/31, अंकित सिंह 2/34, परमजीत सिंह 3/17, समरेश कुमार सिंह 2/21