पटना। अंशुल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में अंशुल क्रिकेट एकेडमी, नेउरा के मैदान पर खेले जा रहे स्वतंत्रता सेनाकी राजेश्वर राय अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए दूसरे मैच में भोजपुर सीए ने सीएपी ने 6 विकेट से पराजित किया।
इस मैच में भोजपुर सीए ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सीएपी ने पहले बैटिंग करते हुए 17.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 142 रन बनाये। मयंक ने 42, जिराल ने 15,फिराक ने 14 रन बनाये। अतिरिक्त से 17 रन बने। भोजपुर की ओर से शाहबाज ने 26 रन देकर 3, रितिक ने 21 रन देकर 3, रितिक प्रताप ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में भोजपुर सीए ने 16.3 ओवर में चार विकेट पर 146 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। रितिक प्रतीक ने 48, ललित ने 47, अमन ने 18 रन बनाये निखिल ने 44 रन देकर दो, राजपाल ने 26 रन देकर 1 विकेट चटकाये।