शिवहर, 13 जनवरी। आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार यानी 13 जनवरी को खेले गए मुकाबले में भारतीय क्रिकेट क्लब जीता। भारती क्रिकेट क्लब ने राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब को चार विकेट से मात दी।
राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम 27.3 ओवर में 153 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए बादल ने 27 रन, कृष ने 28 रन और कप्तान शिवम ने 22 रन बनाए। भारती क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों में अमृत ने विशेष प्रदर्शन किया और 6 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट झटके। धीरज को भी दो विकेट हासिल हुए।
भारती क्रिकेट क्लब की जीत की कहानी
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारती क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल की। टीम की जीत में सौरभ की नाबाद 57 रनों की पारी निर्णायक साबित हुई। उनकी पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके अलावा सुमित ने 30 रन और उत्सव ने 28 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
पुरस्कार और सम्मान
मैन ऑफ द मैच: अमृत (उत्कृष्ट गेंदबाजी के लिए)
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: सौरभ
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: अमृत
यह पुरस्कार फिल्ड अंपायर संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया।
आगे के मुकाबले
ग्रुप बी के मुकाबलों के समाप्त होने के बाद अब सीनियर डिविजन, ग्रुप सी के मैच शनिवार से शुरू होंगे। इस ग्रुप का पहला मुकाबला नटराज क्रिकेट क्लब और यंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। यह जीत भारती क्रिकेट क्लब के लिए काफी महत्वपूर्ण रही और टीम अब अगले दौर में भी अपनी मजबूती दिखाने के लिए उत्साहित है।