बिहारशरीफ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के तत्वावधान में बीएन झा नालंदा जिला क्रिकेट लीग में भगतसिंह क्रिकेट क्लब ने नालंदा क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से हराया।
नालंदा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 23.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 84 रन बनाये। अतिरिक्त से 8 रन बने। विपुल ने 19 रन, शशि ने 15 रन, अमित ने 13 रन बनाये। तुषार, कामिल, दीपक, राहुल ने 2-2 विकेट, प्रियांशु, नरवीर ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में भगत सिंह क्लब ने 12.5 ओवर में पांच विकेट पर 89 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अतिरिक्त से 15 रन बने। राहुल ने नाबाद 22 रन, प्रियांशु ने 15 रन, वाजिद ने 14 रन, दीपक ने 14 रन बनाये। शशि और विपुल ने 2-2विकेट जबकि अमित ने 1 विकेट लिये। मैच के अंपायर ज्ञान सागर और विजय कुमार एवम स्कोरर की भूमिका में अभिजीत रहे। मंगलवार को ड्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम अम्बेर क्रिकेटर्स का मैच सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें-
KHO-KHO : भागलपुर के गोविंद का इंडियन टीम के ट्रेनिंग कैंप में सेलेक्शन
भागलपुर क्रिकेट : अंडर-16 क्रिकेट में रेड इलेवन फाइनल में
भागलपुर क्रिकेट : अंडर-16 क्रिकेट में रेड इलेवन फाइनल में
सारण जिला क्रिकेट लीग में हिमांशु शर्मा का दोहरा शतक
इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट में मगध विवि के निक्कू सिंह का पंजा
कैमूर जूनियर क्रिकेट लीग में अजीत राज की शानदार बैटिंग
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android