भागलपुर। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2020-21 ( अंगिका जोन) मुकाबले में शनिवार को भागलपुर ने लखीसराय को 8 विकेट से पराजित किया। दोपहर के सत्र में खेले गए मुकाबले में टॉस लखीसराय के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखीसराय की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना पायी। लखीसराय की ओर से नीरज शर्मा ने जबरदस्त 68 रनों की पारी खेली। बाकी सभी बल्लेबाज भागलपुर के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। भागलपुर की ओर से सूर्यवंश ने 3 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिये महत्वपूर्ण विकेट लिये। अभिषेक ने 2 बिहारी गोविंद अमित के क्रम में एक-एक विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम की शुरुआत बहुत अच्छा रही। गौरव ने 36 बॉल में 38 रन बासुकीनाथ ने 27 गेंदों में 31, विकास यादव ने नाबाद 21,फैजान ने नाबाद 12 रन बनाये। लखीसराय की ओर से गोविंद ने 46 रन देकर दो विकेट चटकाये।