खगड़िया, 20 जनवरी। स्थानीय कृषि बाजार समिति के खेल मैदान में चल रहे सीए अनुज कुमार मैत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भागलपुर की टीम ने समस्तीपुर को पराजित किया। मैच का उद्घाटन श्रीमति प्रियदर्शना सिंह जिला परिषद क्षेत्र सं. 07 के कर कमलों के द्वारा हुआ।
भागलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भागलपुर टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रनों का लक्ष्य दिया। समस्तीपुर टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन ही बन सकी। इस प्रकार भागलपुर टीम ने 65 रनों से जीत हासिल की।
मैन ऑफ द मैच गौतम रहे। मां सुशीला ब्यूटी पार्लर, गौशाल रोड सन्हौली की ओर से 1100 रुपए नकद पुरस्कार राहुल के द्वारा दिया गया।
भागलपुर की ओर से गौतम ने 22 गेंदों पर 41, रेहान ने 18 गेंदों में 33, गौरव ने 26 गेंदों पर 21 और संतोष राणा ने 9 गेंदों पर 18 रन बनाये। राज जूनियर ने 19 गेंदों में 15 रन और सिमरन ने 7 गेदों में 10 रन की पारी खेली।
समस्तीपुर की ओर से मो. कमरान ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3,अभिषेक ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 और रवि ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिये। समस्तीपुर की ओर के.डी. राणा ने 30 गेंद पर 52 रन एवं अंकित ने नाबाद 10 और चंदन ने 10 रन की पारी खेली।
भागलपुर की ओर से संतोष राणा ने 3 ओवर में 23 रन देकर 3, राज जूनियर ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2, गौतम ने 4 ओवर में 15 देकर 2 एवं राज सीनियर ने 3 ओवर 24 रन देकर 2 और रिषि ने 3 ओवर में 14 देकर 1 विकेट लिये।
आज के निर्णायक बिनोद झा और रवीश राजा थे। स्कोरर वैभव विशाल और सावन थे जबकि उद्घोषक सुमित कुमार बाबा, मानवेंद्र, रवि कुमार और रोहित सिन्हा रहे।
मुख्य अतिथि प्रियदर्शना सिंह, राकेश सिंह, दीपक सेंगर, किशन कश्यप, अजय, रोहन, शशिकांत, दीपक, मोलन, विकाश और नमनदीप सेंगर और अन्य लोग हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।
21 जनवरी का मैच खगड़िया बनाम मुंगेर के बीच मैच सुबह 11 बजे से खेला जायेगा।