हाजीपुर, 20 जनवरी। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय बिहार क्रिकेट अकादमी बिदुपुर के मैदान में खेली जा रही जय निषाद मेमोरियल वैशाली जिला क्रिकेट लीग के सोमवार को खेले गए मैच में बिहार क्रिकेट अकादमी को एएसडी ने 4 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर बिहार क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज तेजस्वी ने 4 और नंदकिशोर ने 28 रन बनाये। मध्यक्रम के बल्लेबाज सनोज 23 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। पूरी टीम 20 ओवर में 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एएसडी की तरफ से अभिषेक ने 3, आदित्य ने 3, आशीष ने 1, विपिन ने 1 और जितेंदर 1 विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एएसडी क्लब टीम के सलामी बल्लेबाजी रौशन ने 6 रन और आशीष ने 6 रन बनाये। हिमांशु के 20 रन और जितेंद्र के 33 रन की बदौलत एएसडी क्लब ने 25 में ओवर में 6 विकेट खोकर 95 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। बीसीए की तरफ से सनोज पटेल एक, याकूब ने तीन जबकि अभिषेक आनंद ने दो विकेट लिए। एएसडी के आदित्य को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया।


