पटना, 21 मार्च। भागलपुर ने बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भागलपुर ने इस टूर्नामेंट के अंतिम क्वार्टरफाइनल में बेगूसराय को 54 से पराजित किया। सेमीफाइनल में भागलपुर का मुकाबला गोपालगंज से होगा।
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस बेगूसराय ने जीता और भागलपुर को बैटिंग का न्योता दिया। भागलपुर ने पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 49.1 ओवर में 251 रन बनाये।
भागलपुर की ओर से सचिन भारद्वाज ने 12, मयंक चौधरी ने 20, बासुकीनाथ ने 33,रक्षेंद्र रुद्रा ने 50,सूर्यवंश ने 70, सचिन कुमार ने 19, अमित कुमार ने 22 रन बनाये। अतिरिक्त से 16 रन बने।
बेगूसराय की ओर से अनिकेत, अभिषेक और आयुष ने 1-1 जबकि अतुल व पृथ्वी ने 2-2 जबकि निशित ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में बेगूसराय की टीम 43.1 ओवर में 197 रन पर ऑल आउट हो गई। शिवम ने 10, पृथ्वी राज ने 29,अतुल प्रकाश ने 61, निशित ने 26, दानिश आलम ने 17,गुलशन ने 19,युवराज यादव ने 15 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 14 रन बने।
भागलपुर की ओर से अंकुश, चंदन राय और भानू कुमार ने 1-1 जबकि अभिषेक और सूर्यवंश ने 2-2 जबिक सचिन ने 3 विकेट अपने नाम किया। विजेता टीम के सूर्यवंश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया मैनेजर अभिषेक तिवारी ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
भागलपुर : 49.1 ओवर में 251 रन पर ऑल आउट सचिन भारद्वाज 12, मयंक चौधरी 20,बासुकीनाथ 33, रक्षेंद्र रुद्रा 50,सूर्यवंश 70,सचिन कुमार 19,अमित कुमार 22, अतिरिक्त 16,अनिकेत झा 1/28, अभिषेक झा 1/41, अतुल प्रकाश 2/48, आयुष 1/34, निशित कुमार 3/55, पृथ्वी राज 2/39
बेगूसराय : 43.1 ओवर में 197 रन पर ऑल आउट शिवम राज 10,पृथ्वी राज 29,अतुल प्रकाश 61,निशित कुमार 26, दानिश आलम 19,युवराज 15,अतिरिक्त 14,अंकुश कुमार 1/22,चंदन 1/30, अभिषेक कुमार 2/51,सूर्यवंश 2/32, भानू कुमार 1/31, सचिन कुमार 3/26